नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्टस इंडिया ने रावमा पाठशाला घरेड में किया पौधारोपण

नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्टस इंडिया ने रावमा पाठशाला घरेड में किया पौधारोपण
तीन दर्जन से ज्यादा पौधे रोप कर दिया हरियाली का संदेश-चिरंजीव
स्कूली बच्चों को अमृत महोत्सव की पावन बेला पर बांटे तिरंगे
बददी/सचिन बैंसल: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घरेड में वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने तीन दर्जन से ज्यादा पौधे रोपे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री के प्रदेशाध्यक्ष चिरंजीव सिंह ठाकुर ने शिरकत की वहीं विशेष अतिथि के तौर पर रोड सेफटी के प्रधान सुरेंद्र शर्मा, एसएमसी प्रधान सुमन व स्थानीय विद्यालय प्रधानाचार्य सीमा चौहान उपस्थित हुए। वन महोत्सव की अध्यक्षता नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्टस (इंडिया) के प्रदेशाध्यक्ष रणेश राणा ने की। कार्यक्रम में तीन दर्जन पौधे रोपे गए वहीं जिसमें एनएसएस के बच्चों ने भरपूर सहयोग दिया। पहला पौधा बददी ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज संदीप कुमार ने रोपा और कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत कर आयोजकों को अमृत महोत्सव की बधाई दी। चिरंजीव ठाकुर ने कहा कि हमें खुशी है कि दून विधानसभा की पिछडी पंचायत के तहत घरेड में ऐसा भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ जहां हमने आने का अवसर मिला। प्रदेश उपाध्यक्ष एफआईआई युवराज सिंह चोकर व उमेश पराशर ने कहा कि फेडरेशन की ओर से स्कूल को जो भी सहायता होगी वो हम उपलब्ध करवाएंगे। रोड सेफटी क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार शर्मा, सचिव सतीश ढूंढवा तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष चिंतन कुमार चौधरी ने बताया हम बरसात के दौरान विभिन्न स्कूलों तथा सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर पौधे लगा रहे हैं। हमारा मकसद क्षेत्र को हरा भरा बनाना है।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य सीमा चौहान ने वहां चलाई जा रही गतिविधियों का विस्तार से प्रकाश ड़ाला और विभिन्न सामाजिक कार्यों के लिए फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री, रोड सेफटी कलब और प्रेस क्लब का आभार जताया. 
छात्रों को बांटे तिरंगे-
वन महोत्सव कार्यक्रम के बाद रोड सेफटी कलब व फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री, प्रेस कलब तथा हिमाचल प्रदेश यूनियन आफ जर्नलिस्टस के पदाधिकारियों ने एनएसएस के छात्रों को तिरंगे बांटे और उनको अमृत महोत्सव की बधाई दी। सुरेंद्र शर्मा ने सभी छात्रों से आहवान किया वह अपने घरों पर 15 अगस्त को तिरंगा जरुर फहराएं। इस अवसर पर हिंदू जागरण मंच के प्रदेश सचिव ऋषि ठाकुर, प्रेस कलब प्रधान राजेद्र चौधरी, एसएमसी प्रधान सुमन, योग भारती के प्रदेश संगठन मंत्री किशोर ठाकुर भी उपस्थित थे।