पंजाबः पूर्व IFS डॉ.एसपी सिंह ओबेरॉय का बड़ा दावा, फर्जी एजेंटों के कारण UAE में फंसी 400 से ज्यादा महिलाएं, इनमें 70 पंजाबी शामिल

पंजाबः पूर्व IFS डॉ.एसपी सिंह ओबेरॉय का बड़ा दावा, फर्जी एजेंटों के कारण UAE में फंसी 400 से ज्यादा महिलाएं, इनमें 70 पंजाबी शामिल
पंजाबः पूर्व IFS डॉ.एसपी सिंह ओबेरॉय का बड़ा दावा

चंडीगढ़ः आजकल नकली एजेंट आसानी से कई लोगों को अपने जाल में फंसा लेते हैं। जिसे देखते हुए प्रदेश में धोखाधड़ी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। इसी बीच पूर्व आईएफएस डॉ. सुरिंदरपाल सिंह ओबेरॉय ने एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने दावा किया है कि अब तक पंजाब की 70 सहित 400 से अधिक भारतीय महिलाएं यूएई और ओमान में फंस चुकी हैं। उन्होंने आगे कहा कि एक हफ्ते पहले उन्होंने मस्कट में भारत के राजदूत अमित नारंग से मुलाकात की थी, ताकि देश वापसी के लिए अपनाई जाने वाली रूप-रेखा पर चर्चा की जा सके।

उन्होंने कहा कि उन्होंने इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की है और उन्हें इन महिलाओं की स्थिति से अवगत कराया है। उन्होंने कहा कि एक पूर्व आईएफएस अधिकारी होने के नाते मैं सभी परेशानियों को भली-भांति समझता हूं। उन्होंने कहा कि राजदूत नारंग ने उन्हें इन लड़कियों की मदद के लिए पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है।

ओबेरॉय ने आगे दावा किया कि पुरुषों के ग्रुप, ट्रैवल एजेंट के वेश में, पंजाब और हरियाणा के गांवों में अनजान महिलाओं की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लड़कियों को 14 दिन के विजिटर वीजे पर यूएई भेजा जाता है। 14 दिनों की अवधि समाप्त होने के बाद उनका वहां रहना अवैध हो जाता है। जिसके कारण बाद में अमीरों को या तो बेच दिया जाता है या जबरन मजदूरी के काम में लगाया जाता है।