जालंधरः रिहायशी इलाके में घुसा बारहसिंघा, पकड़ने गई वन विभाग के छूटे पसीने, देखें वीडियो

जालंधरः रिहायशी इलाके में घुसा बारहसिंघा, पकड़ने गई वन विभाग के छूटे पसीने, देखें वीडियो

जालंधर/हर्षः लंबा पिंड के हनुमान मंदिर के पास एक प्लाट में बारहसिंघा आने से लोगो में अफरा तफरी मच गई। लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची, लेकिन बारहसिंघा को पकड़ने में असफल रही। जब टीम लंबा पिंड के पास प्लॉट में पहुंची, तो बारहसिंघा ने दीवार से छलांग लगा दी और वहां से निकल कर हाईवे पर भागता रहा।

इस दौरान वन विभाग के कर्मचारी एक्टिवा पर ही उसका पीछा करते रहे लेकिन बारहसिंघा ने वन विभाग के कर्मचारियों के पसीने छुड़वा दिए। वन विभाग के अनुसार लंबा पिंड के बाद बारहसिंघा हाईवे पर स्थित खाली प्लाटों में घुसा, लेकिन वहां पर भी वन विभाग के कर्मचारियों को चकमा देकर निकलता रहा। काफी समय के प्रयास के बाद अभी तक बारहसिंघा वन विभाग के कर्मचारियों की पकड़ में नहीं आ पाया है।

कड़ी मशक्त के बाद वन विभाग मामले की जानकारी देते हुए वन विभाग के कर्मचारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि सबसे पहले उन्हें बारहसिंघा की सूचना सूची पिंड से इलाके से आई थी। इस दौरान वन विभाग के कर्मचारियों वहां पर उसे पकड़ने के लिए काफी मशक्त की, लेकिन अब वह खाली प्लाटों में घुस गया है। उन्होंने कहा कि खुले मैदान होने के कारण उन्हें पकड़ने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारहसिंघा को पकड़ने का उनका प्रयास जारी है।