जालंधरः Flipkart Office में 20 दिन में दूसरी बार चोरी 

लाखों का सामान गायब

जालंधरः Flipkart Office में 20 दिन में दूसरी बार चोरी 
जालंधरः फ्लिपकार्ट ऑफिस में 20 दिन में दूसरी बार चोरी 

जालंधर, (वरुण/हर्ष): थाना सूर्या एंक्लेव के नजदीक ही स्थित फ्लिपकार्ट के ऑफिस में चोरों ने धावा बोलते हुए लाखों रुपए की नकदी एवं एलसीडी समेत अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। मामले की जानकारी देते हुए फ्लिपकार्ट ऑफिस के मालिक ने बताया कि जब सुबह उन्होंने दफ्तर खोलने आए तो देखा ताले टूटे हुए थे। दफ्तर के अंदर फ्रिज, एसी, वाशिंग मशीन आदि सबकुछ गायब मिला। इसके साथ ही चोरों ने करीब डेढ़ लाख की नकदी लेकर फरार हो गए। उन्होंने इस वारदात की सूचना पुलिस को सूचना दी।

पहले पांच लाख की हुई थी लूट 

मौके पर पहुंचे थाना रामामंडी प्रभारी इंस्पेक्टर नवदीप सिंह ने बताया कि इसी कंपनी में पहले पांच लाख की लूट हुई थी, फिर भी कर्मचारी सतर्क नहीं हुए। फिलहाल चोरी हुए सामान की लिस्ट बनाई जा रही है, जिसके बाद मामल दर्ज कर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 

20 दिनों में यह दूसरी बार चोरी

बताया जा रहा है कि फ्लिपकार्ट ऑफिस में 20 दिनों में यह दूसरी बार चोरी हुई है। पहली चोरी भी अभी तक ट्रेस नहीं हुई। वहीं चोरों ने एक बार फिर से फ्लिपकार्ट ऑफिस में दावा बोल दिया है। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि रात होते ही इलाके सुनसान हो जाता है। जिसके चलते चोर खुलेआम वारदात को अंजाम देते हैं। प्रशासन को इलाके में गश्त बढ़ानी चाहिए,जिससे इन वारदातों पर काबू पाया जा सके।