नशा केंद्र में युवक की मौत मामले में, नशा केंद्र संचालक गिरफ्तार

नशा केंद्र में युवक की मौत मामले में, नशा केंद्र संचालक गिरफ्तार

ऊना/सुशील पंडित: उपमंडल हरोली के गांव बढ़ेडा के नशा  केंद्र में युवक की हुई मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैड इंजरी होना बताया गया है। पुलिस ने नवचेतना नशा निवारण केंद्र के संचालक के खिलाफ अन्य धाराएं जोड़ते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।

मृतक 27 वर्षीय युवक जिला ऊना के ही गांव गोंदपुर बनेहड़ा से सम्बंधित था। नशे का आदी होने पर उसके परिजनों ने उसे बढ़ेडा स्थित नशा निवारण केंद्र में इलाज हेतु भर्ती करवाया था।  6 मई को हुई युवक की मौत पर शक जाहिर करते हुए उसके परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हुए इसकी जांच करवाने की मांग की थी।

ज्ञात रहे कि 27 वर्षीय युवक को 21 अप्रैल को इलाज के लिए गांव बढ़ेडा स्थित नशा निवारण केंद्र भर्ती करवाया गया था। 5 मई की रात को उसकी  मौत हो गई थी। जिस पर नशा निवारण केंद्र के प्रबंधकों ने रात को ही उसका शव उसके परिजनों के घर उनके हवाले कर दिया था।  मृतक के परिजनों ने युवक के शरीर पर मारपीट के निशान देखे तो शक जाहिर करते हुए इसके बारे में पुलिस को सूचित किया था।

पुलिस टीम ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए नशा निवारण केंद्र की सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुए पूछताछ की थी और युवक के परिजनों के बयानों के आधार पर युवक का पोस्टमार्टम टांडा मेडिकल कॉलेज से करवाया था। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएचओ हरोली सन्नी गुलेरिया ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हैड इंजरी बताई गई है। जिसके चलते नवचेतना नशा निवारण केंद्र के संचालक राहुल व दो अन्य कर्मचारियों के खिलाफ अन्य धाराएं जोड़ते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है व आगामी जांच जारी है।