पंचकूलाः सेक्टर-19 के सीआईडी पार्क में उस समय हड़कंप मच गया। जब 2 नाबालिगों पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में एक 14 साल के गुप्तांग पर गंभीर चोटें आई हैं। जबकि दूसरे के सीने के पास चाकू लगा है। इस वारदात के बाद दोनों को सेक्टर-6 सिविल अस्पताल दाखिल करवाया गया। जहां इलाज जारी है।
Haryana News: पार्क में टहल रहे 2 नाबालिगों पर चाकुओं से हमला
news:https://t.co/0AAwlH3yHN #HaryanaCrimeNews #MinorAttackInPark #StabbingIncident #YouthViolence #BreakingHaryanaNews pic.twitter.com/nemJROROXq— Encounter India (@Encounter_India) June 30, 2025
फिलहाल दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार घायल किशोर में सेक्टर-19 के निवासी फैजान व 14 साल के बलटाना निवासी नकुल है। दोनों शाम के समय पार्क में टहलने आए थे। फैजान ने बताया कि करीब 8 अज्ञात लड़के अचानक पार्क में आए और दोनों पर चाकू से हमला कर दिया। फैजान के गुप्तांग पर चाकू से काफी वार किया। वही नकुल के सीने में चाकू मारा गया है।
सेक्टर-20 के एसएचओ सोमवीर सिंह ढाका ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। और बताया जा रहा है। जिनके चोट लगी है वह भी नाबालिक है। और जिन्होंने हमला किया है। वह भी नाबालिक है।