लुधियानाः नगर निगम चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने कमर कसनी शुरू कर दी है। आए दिन पार्टी विपक्ष को बड़े झटके देकर उनके कार्यकर्ताओं को पार्टी में शामिल कर रही है। चंडीगढ़ में विधायक हरदीप मुंडियां, विधायक मदन लाल बग्गा की अगुवाई में शिअद व कांग्रेस को अलविदा कह कई नेताओं ने आप का दामन थाम लिया। वहीं अब तीन बार कांग्रेस पार्षद रह चुके सुशील कुमार राजू थापर और बलजिंदर सिंह संधू कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। आप के पंजाब प्रभारी जरनैल सिंह ने इन नेताओं को सम्मानित किया।
जरनैल सिंह ने कहा कि पिछले 30 जून को उनकी पार्टी ने ऐलान किया था कि जल्द बिजली मुफ्त करने जा रहे हैं तो उन्होंने अपनी ये पहली गारंटी पूरी कर दी थी। जरनैल सिंह ने कहा कि पंजाब और दिल्ली दो ऐसे राज्य हैं जहां आप ने लोगों को किए वादे पूरे किए हैं। आज जो नेता बाकी राजनीतिक पार्टियों को छोड़ कर आम में शामिल होने आए हैं उनका वह स्वागत करते हैं। जरनैल सिंह ने कहा कि हर पार्टी में अच्छे बुरे लोग होते है। हमें जरूरत है अच्छे लोगों को अपने साथ जोड़ने की ताकि पंजाब को बेहतरी और विकास की तरफ ले जा सकें। बता दें कि सुशील कुमार राजू थापर लुधियाना से कांग्रेस पार्षद रहने के बाद महारानी परनीत कौर के काफी करीब थे।