ज़ीरकपुर: पटियाला रोड पर 3 जुलाई को हुई नौजवान चंदन की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस केस में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 3 आरोपी अभी भी फरार बताए जा रहे हैं। वारदात की वजह मामूली कहासुनी बताई जा रही है, जो देखते ही देखते खूनखराबे में बदल गई।
पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि 3 जुलाई की रात चंदन की कुछ युवकों से बहस हो गई थी। बात इतनी बढ़ गई कि आरोपियों ने चाकुओं से उस पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल चंदन को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मामले की जांच करते हुए पुलिस ने मोहाली के जगतपुरा इलाके से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है लेकिन इस बात की पुष्टि किसी पुलिस अधिकारी ने नहीं की।