बठिंडा: गुरु कांसि विश्वविद्यालय तलवंडी साबो में पढ़ाई कर रहे एक विदेशी छात्र जिम्बाब्वे की मौत हो गई है। छात्र को कुछ दिन पहले कैंपस में सिक्योरिटी गार्ड व अन्य लोगों द्वारा बेरहमी से पीटा गया था। सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण उसे एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
एसपीडी ने बताया कि बीते दिन छात्र का किसी बात को लेकर सिक्योरिटी गार्ड से विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ा कि छात्र की निर्ममता से पिटाई कर दी गई। तलवंडी साबो थाना पुलिस ने इस मामले में चार नामजद और तीन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो आरोपी अभी भी फरार बताए जा रहे थे।