76 लोगों ने किया रक्तदान
ऊना/सुशील पंडित: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर कुटलैहड़ भाजपा युवा मोर्चा व भाजपा मण्डल कुटलैहड़ ने बंगाणा पँचायत घर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष व पूर्ब मन्त्री बिंरेंद्र कँवर ने विशेष रूप से शिरकत की ओर युवा मोर्चा द्वारा लगाए गए शिविर के साथ-साथ देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मंझले स्तर के स्वरों को उजगार करने बालों के साथ वार्ता को भी सुना। कुटलैहड़ भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री शशि राणा ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया है और इस शिविर में लगभग 76 लोगों ने रक्तदान किया। सभी रक्तदान करने वालों को प्रमाणपत्र फल व जूस वितरण किया।
बहीं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर के रक्तदान शिविर पर शिरकत करने पर उन्हें सम्मानित भी किया। इस मौके पर प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष एबम पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर कुटलैहड़ भाजपा मंडल अध्यक्ष चरनजीत शर्मा, बीडीसी अध्यक्ष देवराज शर्मा, महामंत्री मास्टर रमेश शर्मा, बीडीसी सदस्य राज कुमार मनकोटिया, राजेन्द्र रिंकू, शशि राणा, पँचायत प्रधान दीपांकर सिंह कँवर, अभय राणा, अजय राणा, मदन लाल, मन्नू बांका, दीपक राणा, बिपन राणा हटली, साहिल राणा, रोहित ठाकुर, रबि कुमार, शेखर राणा, मन्नू पटियाल, सौरभ राणा, जितेंद्र कुमार व युवा मोर्चा के सदस्य एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।