पटियाला: यूट्यूबर पायल मलिक इन दिनों खूब सुर्खियों में बनी हुई हैं। बीते कुछ समय पहले उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा आपत्तिजनक वीडियो शेयर किया जिसके बाद लोग उनका विरोध करते हुए नजर आ रहे हैं। अब इस मामले में पायल मलिक ने माफी मांगी है।
वह अपने परिवार पति और यूट्यूबर अरमान मलिक के साथ मंदिर में पहुंची और उन्होंने वहां पर पूरे परिवार के साथ माफी मांगी। यह विवाद उस समय शुरु हुआ जब सोशल मीडिया पर पायल मलिक के द्वारा देवी महाकाली की एक तस्वीर को गलत ढंग से प्रस्तुत किया था।
इस पर हिंदू संगठनों ने कड़ा विरोध जताया था। ऐसे में आज वह मंदिर में पहुंची और वहां उन्होंने पूरे हिंदू संगठन समाज के सामने अपनी गलती के लिए माफी मांगी। आपको बता दें कि उन्हें क्षमा मिल गई है और सजा के तौर पर उन्हें बर्तन साफ करने की सजा दी गई है ताकि लोगों तक यह संदेश पहुंचे कि धार्मिक भावनाओं से किसी भी तरह का खिलवाड़ न हो।
अपनी गलती के लिए माफी मांगते हुए पायल मलिक ने कहा कि – ‘मेरी बेटी मां काली की बहुत बड़ी भक्त है मैंने उसके लिए यह लुक क्रिएट की थी। मुझे नहीं पता था कि क्या हो जाएगा। ऐसे में जब मैंने वीडियो अपलोड करने के बाद जब नीचे कमेंट्स पड़े तो उसे डिलीट कर दिया। मैं सभी से हाथ जोड़कर माफी मांगना चाहती हूं मेरा उद्देश्य किसी धर्म को ठेस पहुंचना नहीं था’।
मशहूर यूट्यूबर हैं पायल मलिक
आपको बता दें कि पायल मलिक एक मशहूर यूट्यूबर हैं। उनके पति अरमान मलिक भी यूट्यूबर हैं। दोनों के वीडियो फैंस को खूब पसंद आते हैं और सोशल मीडिया पर दोनों की काफी फैन फॉलोइंग भी काफी है। अरमान मलिक बिग बॉस ओटीटी में बतौर कंटेस्टेंट भी नजर आ चुके हैं।