मोहालीः आज शहर के तकरीबन सारे मुख्य चौक सीसीटीवी कैमरों से लैस है। ताकि हर वक्त कैमरों की मदद से शहर की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके, लेकिन दूसरी ओर हुल्ड़बाजों को इन कैमरों की कोई परवाह नहीं है। वह कानून के डर से बेखोफ होकर अपनी शरारतों को अंजाम दे रहे हैं जिसका एक वीडियो भी सामने आया है।
यह वीडियो एयरपोर्ट रोड, सेक्टर 82 मोहाली का बताया जा रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ युवक एक सफेद स्विफ्ट कार में तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहे हैं। कार के अंदर तेज आवाज में गाने बज रहे हैं और दो युवक खिड़कियों से बाहर झुककर वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं। इनमें से एक युवक तो गाड़ी की चलती रफ्तार के दौरान खिड़की से आधा बाहर निकला हुआ दिखाई देता है। यह न केवल ट्रैफिक नियमों की खुली अवहेलना है, बल्कि एक बड़ा हादसा भी किसी भी वक्त हो सकता था।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इन युवकों ने एयरपोर्ट रोड पर सिग्नल तोड़ते हुए और तेज रफ्तार में गाड़ी मोड़ते हुए कई बार ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाईं। हैरानी की बात यह है कि इतने सारे सीसीटीवी कैमरे होने के बावजूद अब तक इन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से सवाल उठाया है कि जब शहर में हर चौक पर कैमरे लगे हैं, तो फिर ऐसे वाहनों और ड्राइवरों की पहचान कर तुरंत चालान या कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही। उनका कहना है कि अगर ऐसे युवकों को सख़्त सजा नहीं दी गई, तो यह लापरवाही आगे चलकर किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है।
गौरतलब है कि इससे पहले इसी एयरपोर्ट रोड पर मशहूर पंजाबी गायक करण औजला ने भी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया था, जिसके बाद ट्रैफ़िक पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान काटा था। अब सभी की निगाहें मोहाली पुलिस पर टिकी हैं कि क्या इस बार भी पुलिस उसी तरह सख़्ती दिखाएगी या मामले को नजरअंदाज़ कर दिया जाएगा।