हिसार: हरियाणा के हिसार में सिवानी रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर युवक का शव बरामद हुआ है। युवक के शव की सूचना लोको पायलट द्वारा जीआरपी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मोर्चुरी में रखवा दिया है। अभी तक मृतक के शव की पहचान नहीं हो पाई है। दरअसल, रेलवे पुलिस के मुताबिक उनको सूचना मिली की एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ है।
शव पूरी तरह सुरक्षित है और उसके सिर के पिछले तरफ चोट के निशान है और उसके दाहिने हाथ के अंगूठे में लोहे का छल्ला डला हुआ है। पुलिस का कहना है कि शव किसका और रेलवे ट्रैक पर कैसे आया, इसकी गहनता से जांच चल रही है। पुलिस का कहना है कि शव की पहचान होने के बाद ही इसका पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। युवक ने काले रंग की जैकेट और दो रंगों का स्वेटर पहना हुआ है। साथ ही पैरों में जुराब भी पहनी हुई है।
दरअसल, मालगाड़ी ट्रेन के लोको पायलट ने रेलवे लाइन के बीच शव पड़े होने की सूचना दी थी। इसके बाद जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची। जीआरपी का कहना है कि शव ट्रेन से नहीं कटा हुआ। युवक के सिर के पीछे गहरी चोट के निशान है और खून बह रहा था। प्रथम दृष्टि से ऐसा प्रतीत होता दिख रहा है कि युवक का मर्डर के बाद यहां ट्रैक पर फेंका होगा। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।
