दतिया : मध्य प्रदेश के दतिया जिले में युवक की करंट लगने से मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार घर की लाइट ठीक कर रहे एक युवक को करंट लग गया। घटना भांडेर कस्बे के वार्ड 14 की है। परिजन युवक को तत्काल झांसी मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, यहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।

इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का भी रो- रो कर बुरा हाल है। भांडेर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक बरकीसराय मोहल्ले का रहने वाला था और घर की बिजली की लाइन बिजली के पोल से ठीक कर रहा था।
युवक लाइन जोड़ रहा था तभी अचानक वह करंट के संपर्क में आ गया, युवक को जोर का करंट लग गया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।