अबोहर : गांव खुईयां सरवर के रेलवे फाटक के निकट बाद दोपहर एक युवक दवारा रेलगाडी के आगे कूदकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। जिसके शव को जीआरपी पुलिस ने संस्था की मदद से अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। मृतक गांव सप्पांवाली का रहने वाला बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार गांव संप्पांवाली निवासी करीब 30 वर्षीय धमेन्द्र कुमार जो कि लक्कड मिस्त्री का काम करता है। जिसने दोपहर करीब 4 बजे खुईयां सरवर रेलवे फाटक के निकट अपनी बाईक लगाई और रेलगाडी के आगे कूद गया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी के प्रभारी दीदार सिंह मौके पर पहुंचें और नर सेवा नरायाण सेवा समिति सदस्यों बिटटू नरूला, मोनू व सोनू ग्रोवर की मदद से शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है
