ऊना/सुशील पंडित : उपमण्डल हरोली के अंतर्गत आते गांव गोंदपुर जयचंद में पुलिस ने एक घर में रेड कर युवक को 5.64 ग्राम चिट्टे सहित काबू किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस की एक टीम ने पुलिस चौकी प्रभारी टाहलीवाल सुरजीत कुमार के नेतृत्व मे गुप्त सूचना के आधार पर गांव गोंदपुर जयचन्द के एक घर मे रेड मारी । इस पुलिस रेड में आरोपित संदीप कुमार से 5.64 ग्राम हेरोइन(चिट्टा) तथा वजन तोलने के लिए प्रयोग की जा रही इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुई है ।
डीएसपी हरोली अनिल पटियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि हरोली पुलिस नशे के खिलाफ जीरो टोलरेंस निति पर काम कर रही है।और आरोपित युवक के विरुद्ध मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। वहीं पुलिस प्रभारी थाना हरोली सुनील साख्यांन ने जनता व युवाओं से नशे के खिलाफ आगे आकर, सूचना देने व पुलिस का सहयोग करने का आग्रह किया है।
