ऊना/सुशील पंडित: जिला पुलिस ने 2.14 ग्राम चिट्टे सहित एक युवक को काबू किया है और जांच शुरू कर दी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार हैड कांस्टेबल अवतार चन्द अधिकारी पुलिस चौकी शहर ऊना अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गलुआ चौक के नजदीक चैकिंग पर थे तो जांच के दौरान एक युवक से 2.14 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।
आरोपित युवक की पहचान अमन शर्मा पुत्र उतम चन्द निवासी गांव मकतेड़ी डा0 भकरेड़ी तह0 वड़सर जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। इस सन्दर्भ में पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मादक द्रव्य अधिनियम के तहत पुलिस थाना सदर ऊना में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।