शहर के लमीनी स्टेडियम के पास की घटना
पठानकोट। शहर के लमीनी स्टेडियम के पास एक युवक ने बुजूर्ग महिला को धक्का देकर उससे बैग छीन लिया। जिसमें महिला के पैसे, दवाईयां और अन्य कागज थे। महिला ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई तो थाना 1 पुलिस ने चंद घंटों में महिला के बताए हुलिए के अनुसार आरोपी को काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपी से महिला की नकदी और सामान बरामद कर लिया है। आरोपी की पहचान शहर के मोहल्ला बजुआ निवासी तरूण के तौर पर हुई है।
थाना प्रभारी मनदीप सल्गौत्रा ने बताया कि उन्हें हिमाचल प्रदेश के डमटाल निवासी संतोष कुमारी ने बयान दर्ज करवाया था कि वह अपनी बेटी दीपिका को साथ लेकर सिविल अस्पताल में दवा लेने आई थी। वह सिविल से दवा लेकर वापिस अपनी बेटी के साथ पैदल अपने घर को जा रही थी। वह जब लमीनी स्टेडियम के पास पहुंची तो एक युवक आया और उसने झपट मारकर कपड़े का थैला छीन लिया। जिसमें 3040 की नकदी, दवाएं और पर्चियां थी। आरोपी युवक उसे छीनकर भाग गया। उसकी बेटी ने उस युवक को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह हाथ नहीं आया। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला के बयान और बताए गए हुलिए अनुसार युवक को काबू कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी के आईपीसी की धारा 379बी के तहत मामला दर्ज किया है।