नई दिल्ली: सीएम रेखा गुप्ता पर आज सुबह हुए हमले के बाद अब उनका पहला बयान सामने आया है। इसको उन्होंने सिर्फ अपने ऊपर हमला ही नहीं बल्कि जनता की समस्याओं को हल करने की उनकी प्रतिबद्धता पर कायराना कोशिश कहा है। उन्होंने कहा कि इस हमले के बाद वो सदमें में थी परंतु अब वो बेहतर महसूस कर रही हैं।
Read in English:
Delhi CM Rekha Gupta Calls Attack ‘Cowardly Attempt’, Vows to Continue Public Hearings
एक्स पर पोस्ट शेयर कर सीएम ने लिखा कि – ‘आज जनसुनवाई के दौरान मेरे ऊपर हुआ हमला सिर्फ मेरे ऊपर नहीं है बल्कि दिल्ली की सेवा और जनता की भलाई के हमारे संकल्प पर किया गया एक कायरना प्रयास है। स्वभाविक है कि इस हमले के बाद मैं सदमे में थी परंतु अब बेहतर महसूस कर रही हूं मैं अपने सभी शुभचिंतकों से निवेदन करती हूं कि कृप्या मुझसे मिलने के लिए परेशान न हो मैं बहुत जल्द ही आपके बीच काम करती हुई नजर आऊंगी। ऐसे हमले मेरे हौसले और जनता की सेवा के संकल्प को कभी भी तोड़ नहीं सकते। अब मैं पहले से कहीं अधिक ऊर्जा और समर्पण के साथ आपके बीच रहूंगी। जनसुनवाई और जनता की समस्याओं का समाधान पहले की तरह ही गंभीरता और प्रतिबद्धता के साथ जारी रहेगा। आपका विश्वास और समर्थन ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है आपके आपार, स्नेह, आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए मैं हृदय से आभार व्यक्त करती हूं’।
आज सुबह जनसुनवाई के दौरान मेरे ऊपर हुआ हमला केवल मेरे ऊपर नहीं, बल्कि दिल्ली की सेवा और जनता की भलाई के हमारे संकल्प पर किया गया एक कायराना प्रयास है।
स्वाभाविक है कि इस हमले के बाद मैं सदमे में थी, परन्तु अब बेहतर महसूस कर रही हूँ। मैं अपने सभी शुभचिंतकों से निवेदन करती हूँ कि…
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) August 20, 2025
ये है पूरा मामला
बुधवार सुबह 8:15 बजे सीएम रेखा गुप्ता अपनी जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान जनता की शिकायतें सुन रही थी। इस दौरान माहौल सामान्य था लोग अपनी-अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे तभी राजेशभाई खिमजी अपनी फाइलें लेकर सीएम के सामने पहुंचा। शुरुआत में वह आम शिकायतकर्ता जैसा दिखा परंतु अचानक उसने सीएम का हाथ पकड़ने की कोशिश की और उनको धक्का देकर गिराने की मंशा दिखाई।
इस दौरान स्टाफ और मौके पर मौजूद सभी सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोच लिया। देखते ही देखते माहौल में अफरा-तफरी मच गई। जनसुनवाई में आए हुए कुछ लोगों ने दावा किया है कि सीएम को थप्पड़ मारा गया वहीं बाद में पुलिस ने यह साफ किया है कि मामला धक्का-मुक्की और हाथ पकड़ने तक ही सीमित था।
आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
आरोपी राजेश के खिलाफ सिविल लाइंस की पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता की धारा 109(1)/132/221 के अंतर्गत मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने सरकारी कर्मचारी पर हमला करने के आरोप में बीएनएस की धारा 132 सरकारी कर्मचारी के काम में बाधा डालने के आरोप में बीएनएस की धार 221 और हत्या कोशिश के लिए धारा 109 के अंतर्गत मामला दर्ज किया है।
गौरतलब है कि राजेशभाई खिमजी पर पहले से ही 5 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से 3 मामले शराब तस्करी और 2 मारपीट से जुड़े हैं। कुछ मामलों में वह बरी हो चुका है। वहीं दिल्ली की पुलिस अब उसकी पूरी आपराधिक पृष्ठभूमि देख रही है। जांच एजेंसियां यह भी जानने की कोशिश कर रही हैं कि कहीं इस हमले के पीछे किसी संगठन या राजनीतिक समूह की कोई साजिश तो नहीं है।