पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देने वाले शातिर युवक को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि महेश पांडेय नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है। दिल्ली से पकड़े गए आरोपी ने अपना जुल्म काबूल कर लिया है और वह दिल्ली का ही रहने वाला है।
पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस वार्ता कर इस संबंध में जानकारी दी है।
एसपी ने बताया कि पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को धमकी देने के मामले में पुलिस लगातार अनुसंधान कर रही थी। इसी कड़ी में दिल्ली का रहने वाला महेश पांडेय पुलिस के रडार में आया. दिल्ली से ही महेश पांडेय को गिरफ्तार कर लिया गया। शुरुआती पूछताछ में महेश पांडेय ने कहा कि उसका लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई लेना-देना नहीं है।
किसी भी गैंग से नहीं जुड़ा है आरोपी
पूर्णिया एसपी ने बताया कि महेश पांडेय का किसी गिरोह से कुछ लेना देना नहीं है। वह पहले भी कुछ बड़े नेताओं के यहां काम कर चुका है। महेश ने यूएई में रहने वाले अपनी साली की सिम से सांसद को धमकी देने की साजिश रची। पुलिस ने वह मोबाइल फोन और सिम कार्ड भी जब्त कर लिया, जिसका इस्तेमाल सांसद को जान से मारने की धमकी देने के लिए किया था। इस मामले में जल्द ही और भी खुलासे होंगे।
