अजनाला: प्यार में कई बार इंसान कुछ ऐसा कर जाता है जिसका खामियाजा पूरे परिवार को भुगतना पड़ता है। उस समय इंसान प्यार में इस कदर पागल हो जाता है कि अपने होश भी खो बैठता है। अब एक ऐसा ही ताजा मामला अजनाला से सामने आया है जहां पर मोहल्ला बीएसएफ के पास एक युवक ने अपनी प्रेमिका के साथ फोन पर हुए झगड़े के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
इस घटना के बाद युवक के परिवार में मातम छा गया है। मृतक की उम्र 20 साल और उसका नाम राजन बताया जा रहा है। वह सैलून में काम करता था। सैलून में मृतक के साथ काम करते दोस्त ने बताया कि वह सैलून में ड्यूटी पर था और उसको फोन आया कि मृतक के कमरे का दरवाजा बंद है जब उन्होंने दरवाजा खोला तो युवक पंखे के साथ लटका हुआ था। उसने कहा कि वह पिछले 6-7 सालों से राजन के साथ काम कर रहा है।
मृतक के परिवार की सदस्यों के मुताबिक, वह पहले भी अपनी इसी प्रेमिका के साथ फोन पर लड़ता-झगड़ता रहता था लेकिन आज हुए झगड़े के दौरान उसने चुन्नी लगाकर आत्महत्या ही कर ली। इसकी जानकारी उसकी प्रेमिका ने मृतक के भाई को फोन पर दी। उसने बताया कि झगड़े के दौरान मृतक ने कोई गलत कदम उठा लिया है।
इतनी बात सुनते ही वह घर पर आ गया पर जब वह घर पहुंचा तो उसके भाई की मौत हो गई। मौके पर टीम के साथ पहुंचे एसएचओ अजनाला मुख्तियार सिंह ने बताया कि उनको अस्पताल से सूचना मिली। इस दौरान वह अपने जांच अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच गए। उनका कहना है कि आगे की कार्रवाई परिवार के बयानों के अनुसार, ही की जाएगी।