फरीदकोट: गाँव पक्का के 23 वर्षीय युवक आकाशदीप सिंह ने कनाडा में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक दो साल पहले स्टडी वीज़ा पर कनाडा गया था और लंबे समय से काम न मिलने के चलते मानसिक तनाव में था। परिवार को जब यह दुखद खबर मिली तो गाँव में मातम छा गया।मिली जानकारी के अनुसार आकाशदीप सिंह गाँव पक्का निवासी बोहड़ सिंह का बेटा था। वह पढ़ाई के लिए कनाडा गया था और पढ़ाई के साथ-साथ काम करके अपना खर्च चलाने की कोशिश कर रहा था लेकिन उसे लंबे समय तक काम नहीं मिला और वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगा। शनिवार को उसने कनाडा स्थित अपने घर के गैराज में फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
परिवार वालों का कहना है कि एक दिन पहले ही आकाशदीप की उनसे बात हुई थी, लेकिन उसने किसी भी तरह की परेशानी का ज़िक्र नहीं किया था। घटना की जानकारी उसके दोस्तों ने परिवार को दी। मृतक के पिता बोहड़ सिंह और रिश्तेदार वरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार और पंजाब सरकार से मदद की अपील की है ताकि बेटे का शव जल्द से जल्द भारत लाया जा सके।