सैकड़ो लोगो ने एक साथ किया योग
बद्दी/सचिन बैंसला: योग भारती का राज्य स्तरीय 11वाँ अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह अमरावती के जीएस पैलेस में धूम धाम के साथ मनाया गया जहां सैकड़ों की संख्या में एक साथ स्वास्थ्य साधकों ने योगाभ्यास किया । श्री हरिओम योगा सोसाईटी और किशोर योग एकेडमी के सौजन्य से आयोजित विशाल योग शिविर का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित करके धन्वन्तरी वन्दना के साथ शुरू हुआ । सर्व प्रथम भारवी ने योग परिचय और हर्षिता ठाकुर ने योग के इतिहास पर अपना भाषण प्रस्तुत किया ।
उसके उपरान्त किशोर योग एकेडमी के संचालक डाक्टर किशोर ठाकुर ने योगाभ्यास करवाते हुए योग से जीवन में आने वाले परिवर्तन, जीवनशैली रोगों के लिए योग और समस्त समाज के कल्याण के लिए हितकारी योग का परिचय करवाया । उन्होंने रोजमर्रा की विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचने के लिए अलग अलग आसन का अभ्यास करना सिखाया तथा उन्हें हर दिन करने का संकल्प भी करवाया । उन्होंने मानसिक शांति, तनाव, अनिद्रा तथा अवसाद से बचने के लिए प्राणायाम में भस्त्रिका, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी तथा ओम चांटिंग का अभ्यास करने का महत्व बताया । तथा कहा कि जो व्यक्ति प्रतिदिन योग करता है वह हर तरह की शारीरिक, मानसिक, व्यक्तिगत, पारिवारिक तथा सामाजिक समस्याओं से आसानी से निपटने में दक्ष हो जाता है । तथा रागी होने से बचा रहता है ।
विशिष्ठ अतिथि के तौर पर दून के पूर्व विधायक परमजीत सिंह पम्मी तथा हिमालया जन कल्याण समिति के अध्यक्ष रणेश ने भी योग पर अपने विचार प्रस्तुति किए । वहीं कार्यक्रम को सुसज्जित तथा सुव्यवस्थित बनाने में लघु उद्योग संघ, फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री, हिम औद्योगिक कल्याण सभा, केमिस्ट एसोसिएशन एवं भारत विकास परिषद में अपनी अहम भूमिका निभाई । कार्यक्रम के उपरांत बीवीपी द्वारा निःशुल्क बीपी, शुगर जांच की सुविधा उपलब्ध करवाई गई । अंत में सभी साधकों के लिए जलपान, फल, बिस्कुट आदि का प्रबंध आयोजकों द्वारा किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डाक्टर किशोर ठाकुर ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया ।