15 सितम्बर के बाद बंगाणा प्रशासन की होगी सख्त कार्रवाई
एसडीएम बंगाणा सोनू गोयल बोले ,पहले होगी निशानदेही फिर चलेगा पीला पंजा
ऊना/सुशील पंडित: कुटलैहड़ की राजधानी बंगाणा बाजार में अवैध कब्जा धारकों के लिये बुरी खबर है। बंगाणा प्रशासन ने साफ कर दिया है कि 15 सितम्बर के बाद अवैध कब्जों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू होगी। उपमंडल बंगाणा के उपमंडलाधिकारी (नागरिक) सोनू गोयल ने जानकारी दी कि माननीय हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में यह कदम उठाया जा रहा है। प्रशासन की ओर से पहले पूरे बंगाणा बाजार की निशानदेही की जाएगी, और उसके बाद बुलडोजर चलाकर अवैध कब्जों को हटाया जाएगा।

एसडीएम सोनू गोयल ने कहा कि लंबे समय से बंगाणा बाजार में दुकानों और रास्तों पर अवैध कब्जों की शिकायतें मिल रही थीं। इससे आम जनता को आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ रही थी। कई बार व्यापार मंडल और स्थानीय लोग भी प्रशासन के ध्यान में यह समस्या ला चुके थे। लेकिन अब हाईकोर्ट के आदेशों के बाद प्रशासन सख्ती से अवैध कब्जों को हटाने की कार्रवाई करेगा।
उन्होंने कहा कि प्रशासन ने पहले ही कब्जाधारियों को चेतावनी दे दी है कि वे 15 सितम्बर से पहले स्वेच्छा से अपना अवैध निर्माण या कब्जा हटा लें, अन्यथा उन्हें किसी भी प्रकार की राहत नहीं मिलेगी। कब्जाधारियों को समय रहते खुद हटाने का मौका दिया जा रहा है ताकि उन्हें आर्थिक नुकसान न उठाना पड़े। लेकिन यदि वे आदेशों की अवहेलना करते हैं, तो प्रशासन खुद कार्रवाई करेगा और अवैध कब्जों को ध्वस्त करेगा।