बठिंडाः पंजाब में युद्ध नशेयां विरुद्ध तहत पुलिस की कार्रवाई बड़े स्तर पर चल रही है। पुलिस प्रशासन जहां लगातार कार्रवाई करते हुए नशा तस्करों के घरों को ध्वस्त कर रहा है वहीं दूसरी और पंजाब के लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करके पंजाब को फिर से रंगला बनाने का भी प्रयास कर रहा है। ताजा मामले में पुलिस ने बठिंडा में 2 नशा तस्करों के घरों को ध्वस्त किया। इस दौरान भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई।
जानकारी देते एसपी सिटी नरिंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने नशे के खिलाफ युद्ध अभियान के तहत 2 ड्रग तस्करों के घरों पर पीला पंजा चलाया है। तस्करों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि एक ड्रग तस्कर का नाम राबो है, जिसके खिलाफ कुल 11 मामले दर्ज हैं, जिनमें से 4 एनडीपी एक्ट और एक एक्साइज एक्ट के तहत दर्ज हैं, जबकि 6 मामले 302 और 307 के तहत दर्ज हैं।
दूसरा ड्रग तस्कर एक महिला है जिसका नाम रितु है और उसका बेटा राहुल है। उनके खिलाफ कुल 5 मामले दर्ज हैं। ये दोनों बठिंडा की धोबी बस्ती के निवासी हैं और उन्होंने नशा बेचकर घर बनाए थे, जिन्हें आज ध्वस्त कर दिया है। यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक राज्य नशा मुक्त नहीं हो जाता। उन्होंने कहा कि किसी भी ड्रग तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं उन्होंने लोगों से सहयोग मांगते हुए कहा कि लोगों को कही भी कोई नशा बेचता या करता दिखे तो पुलिस को इसकी सूचना दी जाए। आरोपी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं जानकारी देने वाले का नाम भी गुप्त रखा जाएगा।