लुधियाना: शहर में पंजाब सरकार की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। थाना डिवीजन नंबर 6 के अंतर्गत कोट मंगल सिंह इलाके में एक नशा तस्कर के घर पर पीला पंजा अभियान चलाया गया है। यह कार्रवाई नशामुक्त अभियान के अंतर्गत की गई है और आरोपी नशा तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और बाकी धाराओं में करीब 9 मामलें दर्ज हैं।
इस मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी हरपाल सिंह ने बताया कि नशामुक्त अभियान के अंतर्गत कार्रवाई की है। नशा तस्कर अंकुर के घर में छापा मारा गया है। उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी जेल में सजा काट रहा है और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और बाकी धाराओं में करीब 8 से नौ मामले दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि नशा तस्करी के मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा और यह कार्रवाई ऐसे ही जारी रहेगी।