सबको साथ लेकर चलूंगा और औद्योगिक विकास ही प्राथमिकता – वाई एस गुलेरिया
बद्दी/सचिन बैंसल: हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े उद्योग संगठन बीबीएन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की कमान नालागढ़ के वरिष्ठ उद्यमी यशवंत सिंह गुलेरिया को सौंपी गई है। पहली बार कोई उद्योगपति नालागढ़ से इस प्रतिष्ठित उद्योग संगठन का मुख्यिा बना है। उद्योग संगठन की आम सभा में यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया वहीं महासचिव पद पर मानपुरा के रजनीश बिज की ताजपोशी हुई है। सर्वप्रथम निवर्तमान अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने अपनी दो साल के कार्यकाल पर विस्तार से प्रकाश ड़ाला और अपने कार्यों का व्यौरा दिया।

वित्त सचिव ने दो साल के आय व्यय का व्यौरा दिया। सभी उपस्थित सदस्यों ने बीबीएनआईए को नई ऊँचाइयों पर ले जाने के लिए श्री राजीव अग्रवाल के प्रयासों की सराहना की। चुनाव अधिकारी राजेंद्र गुलेरिया ने बताया कि संगठन के सभी पूर्व अध्यक्षों व संरक्षकों तथा कार्यकारिणी ने अध्यक्ष पद के लिए एकमात्र नाम नालागढ़ के उद्यमी मूलत: मंडी जिला के रहने वाले यशवंत सिंह गुलेरिया का नाम सामने रखा जिसका सभी ने हाथ उठाकर समर्थन किया। वाई एस गुलेरिया वर्तमान में संगठन के महासचिव के पद पर तैनात थे और उनकी मेहनत व कर्मठता के कारण उनकी ताजपोशी में अहम पहलू साबित हुई। लघु उद्योग संघ के राज्य प्रधान अशोक राणा व लीगल एडवाईजर डा संदीप कुमार सचदेवा ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को हिमाचली टोपी व पुष्प हार डालकर सम्मानित किया।
यशवंत ने महासचिव रहते हमेशा उद्योगों के गंभीर मुददे उठाए और प्रशासन, सरकार व आम लोगों तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों से तालमेल व संवाद बनाकर औद्योगिक विकास में अहम योगदान समर्पित किया। वर्तमान टीम का कार्यकाल समाप्त होने के साथ मुख्य सलाहकार शैलेश अग्रवाल ने 2025-27 की अवधि के लिए बीबीएनआईए की नवनिर्वाचित कार्यकारी समिति की सूची साझा की। उन्होंने सदन को यह भी बताया कि संरक्षकों के कॉलेजियम ने सर्वसम्मति से कार्यकारी समिति के नवनिर्वाचित सदस्यों में से एक और टीवीएस मोटर कंपनी, नालागढ़ में कर्मचारी संसाधन प्रबंधन के वरिष्ठ महाप्रबंधक श्री वाईएस गुलेरिया के नाम को 2025-27 की अवधि के लिए नए अध्यक्ष के रूप में अनुमोदित किया है। वाईएस गुलेरिया विभिन्न पदों पर बीबीएनआईए से जुड़े रहे हैं और पिछले 14 वर्षों से बीबीएनआईए के महासचिव के रूप में कार्यरत हैं। इससे पहले वे एसोसिएशन के आयोजन सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
औद्योगिक विकास के होंगे प्रयास-
कार्यभार ग्रहण करने के बाद नव निर्वाचित अध्यक्ष वाईएस गुलेरिया ने सदन को आश्वस्त किया कि वे अपने पूर्ववर्तियों द्वारा किए गए अच्छे कार्यों को जारी रखेंगे। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि उनकी टीम राज्य सरकार के साथ मधुर संबंध बनाए रखने का प्रयास करेगी। उन्होंने सभी हितधारकों के महत्व और सभी के बीच संतुलन बनाने पर ज़ोर दिया।
इनको मिली ओहदेदारी-
नवनिर्वाचित वाईएस गुलेरिया ने 2025-27 के कार्यकाल के लिए पदाधिकारियों के नामों की भी घोषणा की जिसमें लोदीमाजरा के राजेंद्र गुलेरिया को मुख्य सलाहकार, पीरस्थान के शैलेश अग्रवाल- सलाहकार बददी के दिनेश जैन को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, काठा के मुकेश जैन को वरिष्ठ उपाध्यक्ष डीआईसी बददी के संदीप वर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, बददी के नवेश नरूला को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया। इसके अलावा एसोसिएशन के महासचिव के रूप में मानपुरा के रजनीश विज के नाम की घोषणा की गई। निवर्तमान अध्यक्ष राजीव अग्रवाल को एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा स्मृति चिन्ह, शॉल, टोपी भेंट कर सम्मानित किया गया, जो सदस्यता के लिए उनकी अथक और उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रेम और प्रशंसा का प्रतीक था।
विधायक के साथ औद्योगिक विकास को लेकर चर्चा-
इसके बाद दूसरे सत्र में मुख्य अतिथि विधायक दून राम कुमार चौधरी के साथ एक संवाद बैठक भी आयोजित की गई और उद्योग तथा स्थानीय समुदाय के समक्ष आ रही विभिन्न समस्याओं तथा उनके समाधान के बारे में चर्चा की गई। रामकुमार चौधरी ने भरोसा दिलाया कि बीबीएन के औद्योगिक विकास में जो भी आवश्यक होगा उसकी दिशा में अहम कदम उठाए जाएंगे। उन्होने कहा कि शीघ्र ही सडकों की दशा सुधारी जाएगी वहीं सरकार बददी नई टाऊनशिप बसाने पर भी विचार कर रही है। उन्होने कहा कि बददी बरोटीवाला नालागढ़ में नए औद्योगिक क्षेत्रों की तलाश के लिए भी कमेटी बनाई गई है। उन्होने कहा कि प्रदेश में अधिकांश भूमि वन अधिकार क्षेत्र में आती है इसलिए नदियों के किनारे बंजर पड़ी भूमि को भी औद्योगिक क्षेत्र बसाने पर विचार किया जा रहा है। आज भी हिमाचल में आने के लिए औद्योगिक घराने उत्सुक हैं लेकिन यहां कुछ कमियां है जिसको प्रदेश की सुक्खू सरकार दूर करने का प्रयास कर रही है।