राष्ट्रीय कवि संगम के अध्यक्ष जगदीश मित्तल ने की घोषणा
बददी/सचिन बैंसल: केंद्रीय विश्वविद्यालय के सभागार में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यातिथि के रूप में राष्ट्रीय कवि संगम के अध्यक्ष जगदीश मित्तल उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने की। देशभर से आए लगभग 30 कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। विशेष रूप से वीरेंद्र जटवानी, यश कंसल, द्विजेंद्र द्विज,नवनीत शर्मा, शक्ति चंद राणा, सुरेश लता अवस्थी, अनिता व सुरेश साहिल की कविताओं को खूब सराहा गया। मुख्य अतिथि जगदीश मित्तल ने कहा कि कविता केवल शब्दों का मेल नहीं, बल्कि देश और समाज की आत्मा को सशक्त बनाने का माध्यम है।
इस अवसर पर प्रो. प्रदीप कुमार, डा. इंदर सिंह, डा. विक्रम व डा. अमरीक सहित कई गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय कवि संगम की ओर से बददी निवासी यशराज कंसल पुत्र गीता कंसल को सोलन जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। राष्ट्रीय कवि संगम अंतराष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्र जागरण के कार्य में वर्षों से कार्यरत है जिसमें देश भर के विख्यात 5000 से अधिक कवि जुड़े हुए हैं। धर्मशाला के डा. अशोक शर्मा, नाहन की डा. भूमिका और चम्बा के सुरेश साहिल को जिला