ऊना/ सुशील पंडित: एक्सईएन पीडब्ल्यूडी वंगाणा से दुर्व्यवहार करने, गाली-गलौज व धमकाने के आरोप में पुलिस थाना वंगाणा में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार
अरविन्द लखनपाल एग्जीक्यूटिव इंजीनियर बंगाणा डिवीज़न ने अपनी शिकायत में दर्ज करवाया कि दिनांक 16 सितंबर 24 को रणबीर राणा निवासी कोठी डाकखाना हरोट तहसील बंगाणा व अन्य इनकी अनुमति के बिना इनके दफ्तर के कमरे में आये व इनके साथ दुर्व्यवहार ,गाली-गलौच किया और जान से मारने की धमकियां दीं। और सरकारी कार्य में वाधा उत्पन्न की।इस संबंध में पुलिस ने धारा 132 भा0न0स0 के तहत थाना बंगाणा में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।