नई दिल्ली: WWE के सुपरहीरो हल्क होगन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जहां 70 वर्षीय हल्क होगन का निधन हो गया है। उन्होंने दिल का दौरा पड़ने के चलते दुनिया को अलविदा कह दिया। उनकी मौत ने पूरे रेसलिंग जगत में सन्नाटा फैला दिया है। बता दें उनको कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ा, जिसके बाद उन्हें स्ट्रेचर की मदद से एक हॉस्पिटल में पहुंचाया गया, जहां पर उन्हें बचाया नहीं जा सकता और मृत घोषित कर दिया गया। इसके साथ ही पूरा रेसलिंग जगत दुख से भर गया है। उनका जन्म 11 अगस्त 1953 को अमेरिका के फ्लोरिडा में हुआ था। उन्हें क्लियरवाटर में डॉक्टरों द्वारा सुबह दिल का दौरा पड़ने के 90 मिनट के बाद मृत घोषित कर दिया गया।
हल्क होगन का असली नाम टेरी बोलिया था। रिंग के अंदर भले ही होगन स्टार हों लेकिन रिंग के बाहर, होगन को मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा। WWE ने 2015 में उनके साथ 3 साल के लिए नाता तोड़ लिया था और उनको अपने हॉल ऑफ फेम से भी हटा दिया था। क्योंकि उन्हें अश्वेतों के बारे में नस्लीय गालियां देते हुए पाया गया था। 70 साल से अधिक उम्र में भी वह रेसलिंग की दुनिया में एक बड़ा नाम था। होगन ने 1980 और 1990 के दशक में डब्ल्यूडब्ल्यूई (तब डब्ल्यूडब्ल्यूएफ) को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। उनकी लाल-पीली पोशाक, लंबे सुनहरे बाल और “हल्कमेनिया” स्लोगन फैंस के बीच बहुत लोकप्रिय हुआ।
हल्क होगन ने छह बार डब्ल्यूडब्ल्यूई वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती और रेसलमेनिया जैसे बड़े आयोजनों में हिस्सा लिया। उन्होंने एंड्रे द जायंट, रैंडी सैवेज और द रॉक जैसे रेसलर्स के साथ यादगार मुकाबले किए. रेसलिंग के अलावा, हल्क होगन ने फिल्मों और टीवी शो में भी काम किया, जैसे “रॉकी III” और “थंडर इन पैराडाइज”। उनकी हंसी-मजाक और जोशीली शख्सियत ने उन्हें हर उम्र के फैंस का पसंदीदा बनाया।
हाल के वर्षों में, हल्क होगन ने रेसलिंग से दूरी बनाई, लेकिन वह टीवी पर और सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़े रहे। वह अपनी फिटनेस और प्रेरणादायक बातों के लिए भी जाने जाते थे। उनकी जिंदगी में कुछ विवाद भी रहे, लेकिन उन्होंने हमेशा अपने फैंस का समर्थन पाया। हल्क होगन का योगदान रेसलिंग को वैश्विक स्तर पर लोकप्रिय बनाने में अहम रहा। वह आज भी युवा रेसलर्स के लिए प्रेरणा रहे। उनकी कहानी मेहनत, जुनून और हिम्मत की मिसाल रहे।