हेल्थ टिप्सः अगर आप भी बढ़ती उम्र के साथ झुर्रियों से परेशान है तो आपको अपनी डाइट में बदलाव के साथ कुछ हेल्दी टिप्स अपनाने पड़ेंगे। जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है, इसका असर हमारी स्किन पर दिखने लगता है। झुर्रियां आने से बुढ़ापे जैसी फीलिंग आने लगती है। इससे बचने के लिए हम अच्छी जीवनशैली और हेल्दी खानपान से उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा कर सकते हैं।
ऐसे में पपीता का फल खाने से आपकी समस्या दूर हो सकती है। पपीता का सेवन सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। दरअसल इसे एंटी-एजिंग गुणों के लिए जाना जाता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सिडेंट, विटामिन और खनिज न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं, बल्कि चेहरे की चमक भी बढ़ाने में अहम भूमिका निभाता है। पपीते में कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो स्किन को ग्लोइंग बनाते हैं। डाइटिशियन के मुताबिक, पपीते के फल में पपेन नामक एंजाइम मौजूद होता है। यह एंजाइम कोलेजन को बढ़ावा देता है। जिससे झुर्रियों को कम करने में मदद मिलती है। पपीता आंखों के लिए लाभकारी माना जाता है। विटामिन ए प्रचुर मात्रा में होता है, जो आंखों की रोशनी के लिए भी बहुत उपयोगी है।