धर्म: हिंदू धर्म में हरतालिका तीज का खास महत्व बताया गया है। इस दिन कुंवारी कन्याएं और सुहागिन लड़कियां व्रत करके मां पार्वती और भगवान शिव की पूजा अर्चना करती हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस व्रत को करने से शादी में आ रही बाधा से राहत मिलती है और जल्द विवाह के योग बनेंगे। सुहागिन महिलाओं के जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी।
मान्यताओं के अनुसार, इस दिन पूजा में खास चीजों को शामिल न करने से व्रत का पूर्ण फल नहीं मिलता। ऐसे में व्रत से पहले ही हरतालिका तीज की पूजा में इस्तेमाल होने वाली सामग्री इकट्ठी कर लें। घी, दीपक, अगरबत्ती और धूपबत्ती, भगवान शिव और मां पार्वती की प्रतिमा, कपूर पान और बाती, साबुत नारियल, चंदन, सुपारी, भोग के लिए केले, फूल, बेल के पत्ते, कलश, धतूरा, आम के पत्ते, केले के पत्ते, एक चौकी, शमी के पत्ते, 16 श्रृंगार की वस्तुएं।
पूजा का शुभ मुहूर्त
भाद्रपद की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि की शुरुआत 25 अगस्त दोपहर 12:34 पर होगी और इसका समापन दोपहर 1:54 मिनट पर होगी ऐसे में हरतालिका तीज का व्रत 26 अगस्त को रखा जाएगा। ऐसे में पूजा करने के लिए सुबह 5:56 मिनट से लेकर सुबह 8:31 तक रहेगा।
आर्थिक तंगी हो जाएगी दूर
यदि आप किसी तरह की आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो हरतालिका तीज वाले दिन सुबह स्नान करने के बाद पूजा अर्चना करें। इस दौरान सच्चे मन के साथ आक के 5 फूल शिवलिंग पर चढ़ाएं और शिव चालिसा का पाठ करें। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस उपाय को करने से आर्थिक तंगी दूर होगी और धन लाभ के योग बनेंगे।
बनेंगे सभी बिगड़े काम
यदि आप चाहते हैं कि आपको हर काम में सफलता मिले तो हरतालिका तीज वाले दिन दूध, दही और शहद समेत सभी चीजों के साथ शिवलिंग का अभिषेक करें। ऐसा माना जाता है कि इस उपाय को करने से सभी रुके काम पूरे होंगे और भगवान शिव की कृपा मिलेगी।
दान करें ये चीजें
इस दिन पूजा करने के बाद गरीब लोगों को अन्न-धन्न समेत आदि चीजों का दान करें। इससे आपके जीवन में किसी चीज की कमी नहीं रहेगी। इसके अलावा धन लाभ के भी योग बनेंगे।