ऊना/ सुशील पंडित: रोटरी क्लब ऊना द्वारा विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में नशा मुक्त आईआरसीए घालूवाल सलोह में सोमवार को मनाया गया। इस कार्यक्रम में डा. बलदेव डोगरा ने उपस्थित सभी जनों को एड्स जैसी महामारी के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एड्स की भयानक बीमारी आरंभ से ही है। परंतु विशेषज्ञों को इसकी जानकारी 1981 में हुई और 1988 में संयोजन चिकित्सा पद्धति के बाद इसके द्वारा संक्रमित व्यक्तियों की दशा में सुधार हुआ। इससे पूर्व इस बीमारी से बहुत मौतें हुई।
उन्होंने कहा कि विश्व की सभी सरकारों तथा सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से इस पर अब नियंत्रण पाने के बाद मृत्यु दर में बहुत कमी आई है, लेकिन ऐसा देखा गया है कि हमारे देश में इतनी जागरूकता के उपरांत भी ऐसी महामारी को छुपाकर रखा जा रहा है, वे इसका परीक्षण नहीं करवाते। जिस कारण इसको कंट्रोल या समाप्त करने में बाधाएं आ रही हैं।
रोटरी क्लब ऊना के प्रधान यशपाल ठाकुर ने अपने संबोधन में नशा मुक्त नौजवानों को संदेश में बताया कि उन्हें नशामुक्त होने के लिए हर संभव सहायता देने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि ऐसी महामारी को खत्म करने के लिए पहले लोगों में जागरूकता जरूरी है और हर एक व्यक्ति को इस महामारी को खत्म करने के लिए आगे आना चाहिए। पीडि़तों को अपना उपचार करवाना चाहिए और सामान्य लोगों को पीडि़तों की मदद व उन्हें अच्छा वातावरण देना चाहिए।
डॉ. यामिनी कश्यप ने भी नशा युक्त नौजवानों को एड्स से बचाव की जानकारी दी। इस कार्यक्रम में काउंसलर प्रवीण कुमारी, स्टाफ नर्स अमन ठाकुर, जगदीश एवं राजेश आदि मौजूद रहे।