गुस्साए कर्मियों ने फैक्टरी के बाहर लगाया धरना
लुधियानाः शहर के कंगनवाल इलाके में एक फैक्ट्री में काम के दौरान एक वर्कर की मशीन की चपेट में आने से मौत का मामला सामने आया है। घटना आज सुबह 7 बजे की है। वर्कर नाइट ड्यूटी पर था और सुबह फैक्ट्री में काम कर रहा था। फैक्ट्री वर्करों ने घटना के विरोध में फैक्ट्री के बाहर धरना लगाया। फैक्ट्री वर्करों व यूनियन नेताओं ने फैक्ट्री का गेट बंद करके नारेबाजी करनी शुरू की। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने वर्करों से बातचीत की। वर्करों ने आरोप लगाया कि फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों की सुरक्षा को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखाई जाती है। वर्करों ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
पूर्वांचल समाज के प्रधान राजपूत ने बताया कि वर्कर रंजीत कुमार की फैक्ट्री में मशीन में आने से मौत हो गई। उन्होंने कहा कि फैक्ट्री वर्करों में इसी बात को लेकर रोष है। उन्होंने कहा कि फैक्ट्री में वर्करों की सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं।
मृतक रंजीत कुमार की करीब 35 साल के थे। उनकी पहचान के ओम प्रकाश ने बताया कि रंजीत उनके मामा के गांव के थे और फैक्ट्री में बीसीएम ऑपरेटर था। वो मूलत: बिहार के शिवान जिले का रहने वाला है। उसका परिवार गांव में ही रहता है और वह लुधियाना में अकेले रहता था। उसकी 3 बेटियां व एक बेटा है। वह इस फैक्ट्री में 9 साल से काम करते थे और अब छोड़कर चले गए थे। अभी कुछ समय पहले ही उनकी दोबारा जोइनिंग हुई थी और ये हादसा हो गया। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री मालिकों ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह जितना हो सके वह पीड़ितों की मदद करेंगे।
दूसरी ओर पुलिस ने वर्करों को आवश्वासन दिया है कि वो इस मामले की जांच करवाएंगे और उन्हें न्याय मिलेगा। उसके बाद पुलिस अब प्रबंधकों व वर्करों की बैठक करवा रही है ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके। वहीं पुलिस ने उसके परिजनों को भी इस संबंध में सूचित कर दिया है।