नई दिल्ली : झारखंड में बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड कैबिनेट की बैठक हुई। इसमें 30 प्रस्तावों पर मुहर लगी है। मंत्रिपरिषद ने राज्य के मंत्री समेत सचिव रैंक के अफसरों को मोबाइल की सुविधा देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। राज्य के मंत्रीगण और पाधिकारियों को मोबाइल फोन की सुविधा भी दिए जाएंगे।
इस प्रस्ताव पे भी मंत्री परिषद ने मंजूरी दे दी है। कैबिनेट ने ‘मुख्यमंत्री बहन बेटी मई-कुई स्वावलम्बन प्रोत्साहन योजना’ के नामकरण में संशोधन की स्वीकृति दी। इस योजना के तहत सरकार 21 से 50 साल की महिलाओं को 1000 रुपये महीना आर्थिक सहायता के रूप में देगी। इसको राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले एक बड़ा लोकलुभावन फैसला माना जा रहा है।