ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना के अंतर्गत पड़ते दौलतपुर चौक के साथ लगते गाँव डंगोह की रहने वाली तमन्ना राणा ने बताया कि वह 44 महिलाओं के साथ तीर्थ यात्रा पर गई थीं। जिस में बुजुर्ग महिलाए भी शामिल थीं। 16 अप्रैल की दोपहर को हरिद्वार से अंबाला छावनी तक उन्होंने गाड़ी संख्या 12053 में यात्रा शुरू करी। इस रेलगाड़ी को उसी शाम 05:43 पर अंबाला छावनी पहुँचना था और आगे सब को अंबाला छावनी से ही शाम 06:05 पर दौलतपुर चौक तक चलने वाली गाड़ी संख्या 12057 जन शताब्दी एक्सप्रेस में यात्रा करनी थी लेकिन रेलवे की लापरवाही से ट्रेन निर्धारित समय पर अंबाला स्टेशन नहीं पहुँची जिस कारण अगली ट्रेन वहाँ से रवाना हो गई।
इस कारण महिलाओं को काफ़ी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ा और वह किसी तरह तेज़ तूफ़ान के बीच रात 02:00 बजे अपने घर पहुँची। तमन्ना ने आगे बताया कि इसमें उनकी कोई गलती नहीं है लेकिन सब को इसका हर्जाना भरना पड़ा है। उन्होंने बताया कि प्रति व्यक्ति 200 रूपए के हिसाब से 9500/- टिकट बुक के बर्बाद हुए। उन्होंने रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव से अनुरोध किया है कि वह इस मामले में जाँच करें। रेलवे अपनी गलती स्वीकार करें क्योंकि इस में हमारी कोई गलती नहीं हैं।