नई दिल्ली : मध्य प्रदेश के खरगोन में 45 वर्षीय महिला का कुंए में शव मिलने का मामला सामने आया है। शव सीमेंट खंभे से बंधा हुआ था। हाथ-पैर तार से बंधे हुए थे और चेहरे व गले को भी रस्सी से बांधा गया था। इस मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इस पूरे मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार यह मामला खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर बलवाड़ा थाना क्षेत्र के चैनपुरा गांव का है। यहां 45 वर्षीय महिला का शव सीमेंट के खंभे में फेंसिंग तार से बांधकर कुएं में फेंक दिया गया। पुलिस का कहना है कि महिला की लाश कई दिन पुरानी हो सकती है। कुएं में शव की खबर मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया।
महिला के हाथ पर लिखे नाम से उसकी शिनाख्त जहांबाई के रूप में हुई। वह चैनपूरा की रहने वाली थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर खंडवा मेडिकल कॉलेज भेजा है। एडिशनल एसपी मनोहर सिंह बारिया का कहना है कि बलवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुरा गांव में एक कुएं में एक महिला का शव मिला है। शव कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
