पंचकूला। शहर में एक महिला को धर्म छुपा कर पांच हिंदुओं से फर्जी तरीके से शादी करने के आरोप में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे जाना का मामला सामने आया है। वहीं, पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी महिला क्राइम पेट्रोल सीरियल देखकर अमीर लोगों को फंसाने की प्लानिंग करती थी। पुलिस की पूछताछ में महिला ने बयान दिया कि उसने फर्जी तौर पर खुद को हिंदू बनाकर हिंदू व्यक्तियों से शादी की और कुछ दिनों बाद उन्हीं के खिलाफ मामला दर्ज कर उनसे पैसे ऐंठने का सिलसिला शुरू किया। अब तक वह पांच हिंदू युवाओं से फर्जी तरीके से शादी कर चुकी है।
महिला ने एक मशहूर यूट्यूबर के खिलाफ भी छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवाया था। यह मामला 26 दिसंबर 2017 को गुरुग्राम के महिला थाने में दर्ज किया गया था, जिसमें पुलिस ने धारा 120, 354, और 384 के तहत कार्रवाई की थी।
इसके अलावा, आरोपी महिला ने पंचकूला के एक एएसआई के खिलाफ भी रेप का मामला दर्ज करवाया था। महिला ने पंचकूला निवासी एक व्यक्ति से हिंदू धर्म के तहत शादी की और उसे 30 लाख रुपये का चूना लगाया।
पुलिस ने 26 मार्च को महिला को गिरफ्तार किया था। पंचकूला के सेक्टर 10 के रहने वाले एक व्यक्ति ने इस मामले में शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद जांच के आधार पर महिला को गिरफ्तार किया गया।