पंचकूला: महिला को अमेरिका भेजने के नाम पर लाखो की ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपी की पहचान गुरदास सिंह के रूप में हुई है। आरोपी ने महिला को अमेरिका भेजने का झांसा देकर 80 लाख रुपए की मांग की थी और 52 लाख एडवांस देने की डिमांड की गई थी। जिसके बाद महिला ने आरोपी को 52 लाख दे दिए।
आरोपी द्वारा महिला को नकली वीजा लगाकर इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट भेज दिया। जहां पर उसे पता चला कि वीजा नकली है।