फरीदाबादः जिला थाना कोतवाली पुलिस ने युवती की अश्लील फोटो बनाकर उसको ब्लैकमेल कर रेप करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट मे पेश कर जेल भेज दिया है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि एनआईटी क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कुछ समय पहले टेलीग्राम पर उसकी मुलाकात एक लड़के से हुई, जिसके कुछ समय बाद दोनों की टेलीग्राम पर बातचीत होने लगी। युवक ने उसके फोटो से नकली अश्लील फोटो तैयार किए और उसको मिलने के लिए ब्लैकमेल करने लगा। जब उसने मिलने से मना किया, तो युवक ने उसके फोटो वायरल करने की धमकी दी, जिसके बाद युवक उसको फोटो डिलीट करने के बहाने एक होटल में ले गया, जहां युवक ने उसके नकली अश्लील फोटो दिखाकर ब्लैकमेल कर रेप किया, जिसके बाद उसने मामले की शिकायत पुलिस को दी।
थाना कोतवाली पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए आरोपी रणवीर उर्फ साहिल मलिक (26) को गिरफ्तार किया है। आरोपी कटिहार, बिहार का रहने वाला है और अब छतरपुर दिल्ली में रह रहा है, जिसने पूछताछ में बताया कि उसकी युवती के साथ सोशल मीडिया पर जानकारी थी। 1 नवंबर को आरोपी ने युवती का एक फेक अश्लील फोटो बनाकर उसके पास भेजा और ब्लैकमेल किया। फिर युवती के ऊपर दबाव बनाकर उसे एक होटल में बुलाया और वहां पर युवती के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।