मुबंईः सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। जिसमें ज्यादातर मामूली बात को लेकर हुए झगड़ों के वीडियो होते हैं, जो वाकई चौंकाने वाले होते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियों में अक्सर ऐसी स्थितियां होती हैं जहां दूसरे पक्ष को कोई गलती न होते हुए भी सुनना पड़ता है। फिलहाल मुंबई एयरपोर्ट पर एक ऐसी ही घटना घटी है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जिसमें एक महिला कैब ड्राइवर को पीटती हुई नजर आ रही है। दावा किया जा रहा है कि यह झगड़ा महिला की फ्लाइट छूटने की वजह से हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में महिला ड्राइवर का पीछा करते हुए, उसे गालियां देते हुए और डंडे से मारते हुए नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि महिला ने अपनी फ्लाइट छूटने और देरी के लिए कैब ड्राइवर को जिम्मेदार ठहराया और विवाद शुरू हो गया। यह स्वीकार करने के बजाय कि यह सब उसके देर से घर से निकलने के कारण हुआ, उसने ड्राइवर पर अपना गुस्सा निकाला। महिला ने ड्राइवर को सरेआम बेइज्जत किया। वह ड्राइवर के पीछे दौड़ती और उसे मारती नजर आ रही हैं।
इस सब में ड्राइवर उससे दूर हटकर उसके हमलों से बचने की कोशिश कर रहा था। लेकिन कुछ भी न सुनने पर महिला ने अपना आक्रामक व्यवहार जारी रखा और उसे सड़क पर बार-बार पीटा. इस वायरल वीडियो में कैब ड्राइवर संघर्ष करते हुए खुद को हमले से बचाने की कोशिश करता हुआ भी नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर यूजर्स भी जमकर टिप्पणी कर रहे हैं। करीब 29 सेकंड की इस क्लिप में महिला के इस कारनामे को पुलिस वाला भी देखता नजर आता है। साथ ही, एयरपोर्ट स्टाफ भी महिला के आगे-पीछे खड़े होते है। लेकिन वह ड्राइवर को पीटने के चक्कर में उसके आगे पीछे लग होती है। इस वायरल वीडियो को देख यूजर्स महिला के खिलाफ पुलिस से सख्त एक्शन की मांग कर रहे हैं।