ऊना/सुशील पंडित: पुलिस थाना बंगाणा के अंतर्गत आती ग्राम पंचायत कठोह के समीप एक व्यक्ति पर महिला प्रधान के पति ने पत्थर से हमला व गाली-गलौच की गई है। इस संबंध में पीडि़त व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दी। वहीं शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में राजेश कुमार निवासी धरूं ने बताया कि बीती शाम पंचायत घर कठोह के पास एक दुकान पर खड़ा था कि इसी दौरान पंचायत प्रधान के पति राकेश कुमार ने पंचायत भवन से बाहर निकलकर गाली-गलौच करने लगा। राजेश कुमार जब विरोध किया, तो राकेश कुमार ने घर के सामने पत्थर उठाकर हमला कर दिया। राजेश कुमार का आरोप है कि राकेश कुमार धक्का देकर फोन नीचे गिरा दिया। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।