गिरिडीहः जिले के धनवार थाना क्षेत्र के अम्बाटांड़ (पलंगी) में बीती देर रात 62 वर्षीय महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। हमलावरों ने महिला शांति देवी का सिर धड़ से अलग कर दिया। मृतका स्थानीय गंगा सिंह की पत्नी थीं। घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तत्काल धनवार थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार पाल के नेतृत्व में घोड़थम्भा, जमुआ और हीरोडीह थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी है। तलाशी दौरान घटनास्थल से कुछ दूरी पर मृतका का सिर बरामद किया गया, जबकि धड़ घर के भीतर ही मिला। हत्या को लेकर परिजनों और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। सभी ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
परिजनों ने मांग की कि जब तक फोरेंसिक टीम मौके पर नहीं पहुंचेगी और वैज्ञानिक तरीके से जांच नहीं होगी, तब तक हत्या की असली वजह स्पष्ट नहीं हो सकेगी। पुलिस द्वारा शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की तैयारी की गई, लेकिन परिजनों ने फोरेंसिक जांच के बिना शव उठाने से इनकार कर दिया।
धनवार थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार पाल ने बताया कि वृद्ध महिला की हत्या धारदार हथियार से की गई है। परिजनों की शिकायत और प्रारंभिक जांच के आधार पर एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ जारी है।