जयपुरः शहर में एक महिला की बुरे तरीके से हत्या कर लाश अनजान घर में फेंकने का मामला सामने आया है। घटना शहर के शास्त्री नगर इलाके की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार महिला की बॉडी बोरे में बंद थी। घर की मालकिन ने किराएदार का सामान समझकर बोरी खोली तो उसमें से बदबू आने लगी। अंदर लाश देखकर मालकिन की चीख निकल गई। पुलिस ने डॉग स्क्वॉड की जांच के आधार पर पड़ोसी युवक को हिरासत में लिया है।
एडि. डीसीपी (नॉर्थ) बजरंग सिंह ने बताया कि शव सुभाष कॉलोनी परशुराम पार्क के पास कॉन्ट्रैक्टर सूरज प्रकाश सांवरिया के घर में मिला है। कॉन्ट्रैक्टर की मौत हो चुकी है। उनके 3 मंजिला मकान में ग्राउंड फ्लोर में उनकी पत्नी मुन्नी देवी और ऊपर के दोनों फ्लोर पर 2 किराएदार रहते हैं। मंगलवार सुबह 9.30 बजे घर के पोर्च में एक प्लास्टिक का कट्टा पड़ा हुआ मिला। कॉन्ट्रैक्टर की पत्नी को लगा कि किराएदारों का सामान है। किराएदारों ने मना किया कि उनका सामान नहीं है। उसे चेक करने पर उसमें से लाश मिली। कंबल से बांधकर शव को प्लास्टिक के दो कट्टों में पैक किया गया था। इस कारण बदबू बाहर नहीं आई।
पुलिस को एफएसएल टीम की मदद से सबूत मिले हैं जिसमें सामने आया है कि शव को करीब 45 फीट ले जाया गया था। कॉर्नर के मकान को छोड़कर उसके पास वाले मकान का मेन गेट खोलकर डेड बॉडी घसीटकर अंदर पोर्च में डाली गई थी। पुलिस ने डॉग स्क्वायड की मदद से सबूत जुटाए। इस दौरान पुलिस का डॉग वारदात स्थल से कुछ दूरी पर स्थित पड़ोसी के घर पहुंचा। घर में रहने वाले पड़ोसी जीतू को संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने हिरासत में लिया है। जीतू से पूछताछ की जा रही है।
