पानीपतः तहसील कैंप थाना एरिया की रहने वाली महिला अधिवक्ता व उसके पति पर तीन लोगों ने हमला कर दिया। महिला अधिवक्ता ने पुलिस को शिकायत में बताया कि वह देर शाम अपने पति के साथ एक्टिवा पर सवार होकर देवी मंदिर जा रही थी। बाइक सवार युवकों ने उसे छेड़ने का प्रयास किया। उसके पति ने विरोध किया तो उन्होंने देवी मंदिर के छोटे गेट के पास पहुंचते ही उन पर हमला कर दिया।
महिला वकील और उसके पति पर किया हमला
news : https://t.co/wG5DX5ZwyO#Female_Lawyer_Attack #CCTV_Footage #CrimeNews pic.twitter.com/wvlmsP81mN— Encounter India (@Encounter_India) April 4, 2025
उसके पति के साथ मारपीट की। बीच-बचाव करने पर उसके साथ भी मारपीट की। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी उसके पति के गले सोने की चेन छीनकर ले गए। हमले की घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हो गई। जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। वहीं, महिला अधिवक्ता की शिकायत पर थाना पुलिस ने जांच शुरू की।