ऊना/ सुशील पंडित: पुलिस थाना हरोली के अंतर्गत आते गांव समनाल में स्कूली वैन की टक्कर से सड़क पार कर रही महिला घायल हो गई जिसे उपचार हेतु क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में सतनाम सिंह निवासी गांव व डा0 बालीवाल त0 हरोली जिला ऊना ने बताया कि वह समनाल चौक पर अपनी दुकान के बाहर ब्रामदा में खड़ा था तो करीब 12.30 बजे इसकी दुकान के सामने रोड़ से दूसरी साईड खड़ी महिला कश्मीर कौर पत्नी स्व0 योगा सिंह निवासी वालीवाल रोड़ क्रॉस करने लगी।
उसी समय हरोली की तरफ से एक स्कूल बैन संख्या (TO525HP4204F) तेज रफतार से आई और स्कूल वैन के चालक ने रोड़ क्रॉस कर रही कश्मीर कौर को टक्कर मार दी जिससे उसे चोटें आई है। घायल कश्मीर कौर को सीएचसी हरोली लाया गया जहां से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रैफर किया गया है। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर अनमोल शर्मा पुत्र द्वारका दास निवासी कोटला खुर्द के खिलाफ वीएनएस की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत पुलिस थाना हरोली में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
