नई दिल्ली : दिल्ली के द्वारका में एक इमारत की बालकनी से गिरने के बाद 29 साल की महिला की मौत हो गई। मृतक के पिता का आरोप है कि उसके पति ने ककरोला इलाके में उसे दूसरी मंजिल की बालकनी से धक्का दे दिया। पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी है। पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि द्वारका नॉर्थ पुलिस स्टेशन में एक महिला के इमारत से गिरने के संबंध में कॉल आई थी।
पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला खून से लथपथ पाई गईय़ एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने बताया कि इस मामले में द्वारका के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट द्वारा मजिस्ट्रेट जांच भी की गई। अधिकारी ने कहा, अभी भी जांच चल रही है। पुलिस पोस्टमार्टम और एसडीएम की रिपोर्ट आने के बाद उसके मुताबिक कार्रवाई करेगी।