बठिंडा: वार्ड नंबर 23 की महिला पार्षद के पति पर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगने का मामला सामने आया है। कसूर थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी सिटी वन ने बताया कि अमृतसर निवासी नाबालिग लड़की ने पुलिस को शिकायत दी थी कि पार्षद के पति ने जबरदस्ती उसके साथ बलात्कार किया।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोस्को एक्ट और दुष्कर्म की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा। फिलहाल मामले की जांच जारी है। जब इस मामले को लेकर महिला पार्षद से प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गई तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया।