ऊना/ सुशील पंडित: पुलिस थाना हरोली के अंतर्गत आते गांव पूवोवाल में दो बेटियां की मां ने फंदा लगाकर जान दे दी। परंतु मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है , जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में धर्मपाल निवासी गाँव डंगोली ने शिकायत में आरोप लगाया कि इसकी वहन वीना देवी की शादी अक्तूवर 2010 में हरजीत सिंह पुत्र वलवन्त सिंह, गाँव पूवोवाल के साथ हुई थी तथा इसकी वहन की दो वेटियां हैं ,जिससे हरजीत सिंह व उसके परिवार के सदस्य वलवंत सिंह, श्रीमति परमजीत पत्नी वलवंत सिंह इसकी वहन को पुत्र को जन्म न देने की वजह से प्रताडित करते थे । बीते रोज इन्हें पता चला कि इसकी वहन वीना देवी की मौत हो गई है । जिस पर यह पूवोवाल पहुंचे तो वीना देवी मृत अवस्था में पायी गई ।
उन्होंने आरोप लगाया कि उक्त लोग न तो वीना देवी को कहीं अस्पताल लेकर गये, न ही पुलिस को सूचित किया । इन्हें हरजीत सिंह व इसके माता पिता ने कहा कि वीना देवी ने फंदा लगा लिया है । जबकि इन्हें सन्देह है कि हरजीत सिंह व उसके परिवार के सदस्यों ने सोची समझी साजिश के तहत वारदात को अंजाम दिया है ।
वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर हरजीत सिंह, वलवंत सिंह, श्रीमति परमजीत के खिलाफ वीएनएस की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत पुलिस थाना हरोली में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।