मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुरः जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां, एक महिला द्वारा स्कूल के बाहर छात्रा को बुरी तरह पीटा गई। दरअसल, महिला का आरोप है कि नाबालिग छात्रा उसके पति से कॉल पर बातें करती थी, मना करने पर भी वह नहीं मानी, जिसके बाद ये घटना को अंजाम दिया गया।
जानकारी देते मारपीट करने वाली महिला ने पुलिस को बताया कि वह इस मामले में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराना चाहती है। महिला का कहना है कि वह छात्रा से अपने पति से बात करने को लेकर नाराज थी। उसने छात्रा को कई बार समझाया था कि वह उसके पति से बात न करे, लेकिन छात्रा नहीं मानी।
महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति के मोबाइल में छात्रा से बातचीत के कॉल रिकॉर्ड देखे थे। इसी कारण वह छात्रा को समझाने आई थी, लेकिन बात बढ़ने पर विवाद हो गया और बीच सड़क पर मारपीट शुरू हो गई। घटना के दौरान महिला और छात्रा के बीच जमकर झूमाझटकी हुई। इस मारपीट में छात्रा के चेहरे पर कई जगह नाखून के निशान आ गए। यह घटना सार्वजनिक स्थान (बीच बाजार) पर हुई, जिसके चलते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों को अलग किया। वहीं घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सूचना मिलने पर जनकपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस महिला को थाने लेकर आई, जबकि छात्रा घटनास्थल से चली गई थी।